छात्रा को धमकाने वाला पूर्व छात्र गिरफ्तार, जबरन साथ रहने का बना रहा था दबाव

देहरादून में छात्रा को जबरन साथ रखने के लिए धमकाने वाले पूर्व छात्र नितिन चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सोशल मीडिया पर छात्रा को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। विरोध पर आरोपी ने उसके पिता और भाई के साथ भी अभद्रता की। आरोपी के व्हाट्सएप पर पिस्टल खरीदकर लाने की बात लिखने से पूरा परिवार दहशत में था। सिरफिरे की हरकताें से तंग आकर पीड़ित परिवार ने बुधवार को राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता का कहना था कि उसके संस्थान का पूर्व छात्र नितिन चौहान पिछले कुछ महीनाें से परेशान कर रहा है। वह उसे अपने साथ रखने का दबाव बना रहा है। विरोध पर आरोपी धमकी देता है।पिता और भाई ने विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ भी बदतमीजी की। व्हाट्सएप पर आरोपी ने आतंकित करने के इरादे से पिस्टल की एक फोटो भी भेजा है, जिसे खरीदकर लाने की बात लिखी है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन घंटे में आरोपी नितिन चौहान निवासी धामपुर, बिजनौर (हाल दून विहार देहरादून) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसओ अशोक राठौड़ ने बताया पुलिस ने धमकी में प्रयुक्त फोन जब्त कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी 2013 से राजपुर रोड के एक संस्थान में पढ़ रहा था। पिछले साल वह पासआउट हुआ था। छात्रा को वह अगस्त 2018 से जानता था। पीड़िता के पिता से वह जबरदस्ती उसका हाथ मांग रहा था।