118 लोगों ने उठाया मधुमेह एवं रक्तचाप जांच शिविर का लाभ









लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के एक दिवसीय निशुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप जांच शिविर में 118 लोगों की जांच की गई। विशेषज्ञों ने लोगों को मधुमेह व रक्तचाप के प्रति जागरूक किया। रविवार को लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने देहरादून रोड स्थित पेट्रोल पंप में एक दिवसीय निशुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप जांच शिविर का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष लविश अग्रवाल ने किया। कहा कि क्लब आए दिन समाज सेवा के उद्देश्य से चिकित्सा शिविर आयोजित करता रहता है। क्लब अन्य क्षेत्रों के समाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर कार्य करता है। कहा कि लोगों को मधुमेह व रक्तचाप के प्रति जागरूक करने को शिविर आयोजित किया। उन्होंने लोगों को मधुमेह व रक्तचाप से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। शिविर में डा. गगन शर्मा ने 118 लोगों के मधुमेह और ब्लड प्रेशर की जांच की। जिन लोगों में रक्तचाप अधिक पाया गया, उन्हें नियमित व उचित खानपान की सलाह दी गई। मौके पर अभिनव गोयल, मयंक गुप्ता, अतुल जैन, अतुल सिंघल, हिमांशु अरोड़ा, मनोज बत्रा आदि उपस्थित थे। फोटो कैप्शन 17 आरएसके 2- दून मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार को आयोजित शिविर में रक्तचाप जांच करवाते लोग।