कोतवाली पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 22 पेटी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक कार भी सीज कर केस दर्ज किया गया। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत सवा लाख रुपये आंकी गई है। ऋषिकेश में शनिवार को अवैध शराब की तस्करी रोकने को पुलिस ने दून मार्ग स्थित जंगलात बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी बीच रानीपोखरी की ओर से आ रही कार नंबर यूके07टीबी 7064 को रोका। कार में ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे। तलाशी लेने पर कार से अंग्रेजी शराब की 14 पेटियां बरामद हुई। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को धर दबोचा। उनकी पहचान इंतजार पुत्र इरशाद अहमद निवासी कारगी, बंजारावाला, पटेलनगर और आदित्य सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी ग्राम मोहनगंज, थाना मऊ, जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई।वहीं पुलिस ने चंद्रेश्वर नगर में सूचना पर एक घर में दबिश देकर शराब बेच रहे एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा। जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने उसकी पहचान अरूण पुत्र गणेश चंद्र निवासी चंद्रभागा, चंद्रेश्वरनगर कराई है। उसके पास से अंग्रेजी शराब की 8 पेटी मिली है। दूसरा साथी संदीप उर्फ मच्छर पुत्र लाल बहादुर साहनी पुलिस मौका पाकर फरार हो गया। कोतवाल रितेश साह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार को सीज कर दिया गया है। फरार आरोपी का पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।फोटो कैप्शन- 16 आरएसके-3 रविवार को 14 पेटी शराब के साथ पकड़े आरोपी।फोटो कैप्शन- 17 आरएसके- 4 रविवार को आठ पेटी शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी।
22 पेटी शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार